Rajim Maghi Punni Mela: गरियाबंद. राजिम त्रिवेणी संगम में माघी पुन्नी मेले का शुभारंभ 5 फवरी को होगा, जो 18 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान जिले में शराब दुकानें बंद रहेंगी. वहीं गरियाबंद जिले में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश प्रतिबंधित किया गया है. इसका आदेश कलेक्टर ने जारी किया है.

कलेक्टर प्रभात मलिक ने राजिम माघी पुन्नी मेला प्रारंभ तिथि 5 फरवरी से समापन तिथि 18 फरवरी तक कुल 14 दिवस तक जिले के राजिम बाह्य देशी विदेशी फुटकर शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. उन्होंने निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है.

मेले के सुव्यवस्थित संचालन के लिए कलेक्टर प्रभात मलिक ने राजिम माघी पुन्नी मेला अवधि तक गरियाबंद जिला में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश प्रतिबंधित किया है. कलेक्टर के आदेशानुसार विशेष परिस्थितियों में अवकाश पर स्पष्ट औचित्य प्रतिपादित करने पर अवकाश स्वीकृत की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – रामचरित मानस पर सियासत : CM बघेल ने कहा – बृजमोहन ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बिगाड़ने का किया काम

अब बूढ़ा तालाब का धरना स्थल यहां हुआ शिफ्ट, ADM ने जारी किया आदेश

अंबिका सिंहदेव के पति ने नए फेसबुक पोस्ट में बताई सुलह की गुंजाइश, फिर किया अपमान, अवैध कमाई के साथ तलाक का धमाका…

पेट्रोल-डीजल पर झटका : जानिए कहां बढ़ गए दाम, कहां मिली राहत

जंगलों में आग लगने से 13 लोगों की मौत : 35 हजार एकड़ जंगल खाक, सरकार ने घोषित किया राष्ट्रीय आपदा