दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में कथित तौर पर एक नाबालिग की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले गुलजार अली के खिलाफ धारा 363 व एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही हिंदूवादी संगठन के लोगों ने अस्पताल के सामने इकट्ठा हो गए।
मिशन-2023: BJP प्रदेश कार्यसमिति की हुई बैठक, वोट शेयर बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
दरअसल, पूरा मामला डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 का है। मृतक लड़की की मां का आरोप है कि बेटी 12वीं में पढ़ती थी। गुलजार अली ने बहला-फुसलाकर बेटी को सोमवार की देर शाम अपने साथ घुमाने बाइक पर ले गया था। बेटी भी आरोपी के बहकावे में आ गई और चली गई। लेकिन फिर वह नहीं लौटी। रात में पता चला बेटी की मौत हो गई। मेरी बेटी को इंसाफ मिले। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई हो।
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र किशोर सिरामे ने कहा, गुलजार और नाबालिग लड़की ओरई बायपास पर सड़क दुर्घटना का शिकार हुए, जिसके चलते लड़की की मौत हो गई। उसकी मां के बयानों के आधार पर आरोपी गुलजार अली के खिलाफ धारा 363 व एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला कायम कर उसे कस्टडी में लिया गया है। जांच की जा रही है।
हालांकि घटना संदेहास्पद लगने पर हिंदूवादी संगठनों का जिला अस्पताल के सामने जमावड़ा लग गया। सभी के जहन में यही सवाल खड़ा हो रहा है कि आरोपी इतनी रात को ओरई बायपास (जो सूनसान व अंधेरा क्षेत्र है) किस मकसद से नाबालिग को ले कर गया था। आरोपी ने उसके साथ अनैतिक कृत्य को अंजाम तो नहीं दिया। मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक