दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी (Dindori) में आरटीओ विभाग (RTO Department) की मनमानी इस कदर हावी दिखाई दे रही है कि सेना के एक जवान को भी इनके कारण जिला कलेक्टर से मदद मांगनी पड़ी। हालांकि कलेक्टर ने 1 घंटे में न सिर्फ समस्या का समाधान करवाया, बल्कि अन्य जवान के लिए भी टोल फ्री नंबर जारी करते हुए ‘हेलो डिंडोरी-जय जवान’ के नाम सेवा शुरू कर दी है।

रिश्वतखोरी: 10 हजार रिश्वत लेते रोजगार सहायक पकड़ाया, योजना का लाभ देने के लिए मांगी थी घूस

दरअसल, छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात सेना के जवान को ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनवाने में परेशानी आ रही थी। वे कई दिनों से चक्कर काट रहे थे। मामला कलेक्टर विकास मिश्रा के संज्ञान में आया और उन्होंने सेना के जवान का ड्राइविंग लाइसेंस 1 घंटे में ही बनवाकर उन्हें सपरिवार कलेक्ट्रेट बुलवाकर सौंपा। कलेक्टर के इस प्रयास की सराहना करते हुए जवान ने उनकी प्रशंसा की है।

हत्यारोपी पूर्व BJP नेता पर कार्रवाई: फ्लोर मिल पर चला ‘मामा का बुलडोजर’, 2 दिन पहले ढहाया गया था होटल

कलेक्टर ने बताया कि अब से जिले के रहने वाले सीमा में तैनात जवानों के लिए एक नंबर 7879849830 जारी किया गया है, जिसमें फोन करने पर उनकी पारिवारिक या व्यक्तिगत समस्याओं का जिला प्रशासन समाधान करने का प्रयास करेगी।कलेक्टर ने बताया है कि सेना के जवानों का बैच नंबर पूछा जाएगा और वेरिफाई करने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

‘सम्मेद शिखरजी’ के लिए छोड़ी BJP: प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ने दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी की कथनी और करनी में फर्क

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus