दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश केडिंडोरी जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणधीन तीन मंजिला मकान ढहने से एक मजूदर की मौत हो गई, जबकि मलबे के नीचे दबे दो मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मजदूर बुरी तरह मलबे में दब गए थे, जिन्हें निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 

इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या: पुलिस की कॉम्बिंग गश्त के अगले ही दिन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, पुरानी रंजिश की आशंका 

मिली जानकारी के अनुसार घटना गाड़ासरई थाना क्षेत्र के करबे मट्टा गांव की है, जहां मकान के मलबे के नीचे दबे दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन एक मजदूर की हादसे में मौत हो गए। घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे में जिसकी मौत हुई है, उसका नाम छोटू मोरध्वज पिता हेमसिंह उम्र 30 वर्ष है।वहीं घायलों का नाम जागेश्वर पिता भोग सिंह उम्र 32 यशवंत पिता दल सिंह उम्र 30 वर्ष, शंकर पिता जगदीश बंजारा उम्र 30 वर्ष है।  ये सभी निवासी धवाडोंगरी टिमकी टोला थाना गाडासरई के रहने वाले है।  

मलबे में दबे मजदूरों को निकालने पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू  

तीन मंजिला मकान गिरने की खबर जैसे ही पुलिस को लगी, मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मलबे के नीचे दबे हुए तीन मजदूरों को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मलबे में दबने से मजदूर की मौत हो गई। 

भारी बारिश चलते निर्माणाधीन मकान गिरने की संभावना

गौरतलब है जिले के गाड़ासरई क्षेत्र में रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है और बारिश के चलते ही निर्माणाधीन मकान धराशाई होने की संभावना जताई जा रही है। फ़िलहाल, पुलिस ने घायल मजदूरों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m