कपिल मिश्रा,शिवपुरी/हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को पुलिस ने उसके दो सहयोगियों के साथ शराब बांटते गिरफ्तार किया है. इधर इंदौर के परदेशीपुरा पुलिस ने गाना गाकर पुलिस को गुमराह करने वाले शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से हजारों रुपए की अवैध शराब बरामद की गई.
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद के वार्ड क्रमांक 9 के प्रत्याशी आकाश धाकड़ को उसके दो सहयोगियों के साथ शराब बांटते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी बने प्रत्याशी के पास 54 हजार रुपए की शराब जब्त की है. बैराड़ थाना पुलिस ने जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
गाना गाकर पुलिस को गुमराह करने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार
इधर इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एमआर4 ब्रिज के नजदीक केन में अवैध रूप से शराब लेकर खड़ा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए व्यक्ति के पास पहुंची, तो वह पुलिस को देखकर गाना गाने लगा और रोड पर ही टहलते हुए घूमने लगा. ताकि पुलिस गुमराह होकर वहां से चली जाए, लेकिन पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि उसके पास शराब है. जिस पर पुलिस ने उसकी चेकिंग की और उससे पूछताछ की तो पता चला उसके पास दो केनों में हजारों रुपए की अवैध शराब रखी हुई है.
तलाशी के बाद उसे पकड़ा गया और नाम पूछने पर व्यक्ति का नाम शैलेंद्र सामने आया है, जो कि कुलकर्णी भट्टा का रहने वाला है. इससे पहले भी वह अवैध शराब तस्करी मामले में पकड़ा जा चुका है. फिलहाल नगरी निकाय चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के तहत पुलिस लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई को अंजाम देती हुई नजर आ रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक