चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में डॉक्टर सुनील साहू की क्लीनिक में गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उज्जैन के रहने वाले संतोष ने स्वयं को माननीय न्यायालय में पेश किया। पुलिस अब संतोष को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।

धोती कुर्ता, कर्मकांडी ब्राह्मण और खेल का मैदान: सनातनी वेशभूषा के साथ क्रिकेट का टूर्नामेंट, संस्कृत में हुई कमेंट्री

क्या है मामला
जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि, 27 दिसंबर की शाम राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर स्थित क्लीनिक में सुनील साहू पर हमला किया गया। घटना के वक्त बिजली गुल थी और बारिश हो रही थी, जिससे आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद तमाम सबूतों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की गई। हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस उज्जैन तक पहुंची और वहां पर रहने वाले संतोष नामक व्यक्ति का नाम सामने आया। इसके बाद मामला अवैध संबंध की कहानी से जुड़ता चला गया। फिर पुलिस ने संग्राम सिंह की गिरफ्तारी अलीगढ़ से की और उसके बाद अन्य दो लोग मनोज और प्रकाश भी पकड़ा।

चित्रकूट में 100 करोड़ की लागत से बनेगा रामायण पार्क: श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित, साधु-संतों का केंद्र होगा तैयार

पुलिस का कहना है कि मृतक सुनील की पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है। पूरा मामले में उज्जैन का रहने वाला संतोष माननीय न्यायालय में पेश हुआ। वहां से उनकी पूछताछ के लिए पुलिस अपने हवाले में ले सकती है। लेकिन एक बार फिर से जिस तरह अवैध संबंधों को लेकर हत्याकांड की घटना सामने आई है, उसके चलते कई तरह के सवाल सामाजिक स्तर पर खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना कि तमाम सबूत है जिसमें सीसीटीवी फुटेज और अन्य कॉल डिटेल भी हैं। जिसमें संतोष अपने अन्य दोस्तों के माध्यम से अलीगढ़ के शूटर से संपर्क में आया था। और फिर हत्याकांड की घटना को रचा गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m