सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक शिक्षक ने तीन लोगों के साथ मिलकर की महिला और पति से मारपीट की. पीड़ित महिला न्याय की फरियाद लेकर पुलिस महानिरीक्षक ऑफिस पहुंची. जहां अधिकारी को आवेदन सौंपा और कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर न्याय नहीं मिला तो राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेगी. पूरा मामला नरयावली थाना क्षेत्र के जरुआखेड़ा का है.

नरयावली थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर फरियादी महिला ने सवाल उठाते हुए पुलिस अधीक्षक से तीन बार लिखित शिकायत की है. पीड़िता महिला जानकी बहरोलिया के अनुसार, पीड़ित और पति के साथ हुई मारपीट के मामले को 8 महीने बीत जाने के बाद भी नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्ष्यकार कोर्ट में चालान पेश करने की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिसकी शिकायत जानकी ने सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज कराई है.

पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक से की शिकायत

जब महिला को कहीं से न्याय नहीं मिला तो फिर पीड़ित जानकी ने सागर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में कार्रवाई के लिए शिकायत आवेदन पत्र दिया है. पीड़िता ने बताया कि 30 मई 2023 को राम जी अपने घर तीन मजदूर के साथ लकडी के खूंटे गाड़ते हुए तार फेंसिंग कर रहे थे. तभी परिवार के शिक्षक राजेंद्र प्रसाद, सत्यनारायण, रितिक और विधिक बहरोलिया पूरी प्लानिंग के साथ आए और खूंटे उखड़ने लगे जब उन्हें रोका तो वे चारों पति-पत्नी राम जी और जानकी के साथ फावड़े से जानलेवा हमला करने लगे.

प्राइवेट स्कूल में 9वीं के छात्र के कपड़े उतरवाए, मारपीट की, सबके सामने किया जलील

8 महीने बाद भी नहीं मिला न्याय

पीड़िता के मुताबिक, मामले की शिकायत नरयावली थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई, लेकिन आज 8 महीना बीत जाने के बाद भी थाना प्रभारी कपिल लक्ष्यकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि मामला दर्ज होने के 12 दिन बाद उल्टा फरियादी के ऊपर मामला दर्ज कर थाना प्रभारी ने पूरी कार्रवाई करते हुए चालान तक कोर्ट में पेश कर दिया. जिसकी जमानत फरियादी को कोर्ट से करना पड़ी, लेकिन जिस फरियादी महिला के साथ मारपीट की उनके लिए 8 महीने तक न्याय नहीं मिला.

पति की मौत के बाद मिल रही धमकी

मामले की तीन बार सागर पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर शिकायत भी की जा चुकी है. जहां पीड़ित महिला जानकी बहरोलिया ने बताया कि मेरे पति रामजी की नवरात्रि में सड़क हादसे में मौत हो गई है. अब वह अपने परिवार में ससुर एवं दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहती है. जिसमें आरोपियों के द्वारा मुझे राजीनामा के लिए दबाव बनाकर धमकाया जा रहा है.

Gwalior में नाबालिग से गैंगरेप मामले में नया मोड़: आरोपी के परिजनों ने बेवजह फंसाए जाने का किया दावा, CCTV फुटेज के बाद उलझी पुलिस

इच्छा मृत्यु की मांग करेगी पीड़िता

पीड़िता का कहना है कि अगर अब एक सप्ताह के अंदर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो मैं अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति के समक्ष इच्छा मृत्यु की मांग करूंगी. क्योंकि आरोपियों दबंग शिक्षक दबग है. जिसे संरक्षण दे रही है. जिससे आरोपी बेखौफ होकर राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H