धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी/रेनू अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद हर जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में अवैध रूप से शराब बनाने वालों के ठिकानों पर दबिश दी। जहां पेड़ पर छुपाकर रखी कच्ची शराब को जब्त किया है। इधर धार जिले की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों पर बड़ी करते हुए 4 लाख रुपये से अधिक गांजे का पौधा जब्त किया है।

नशा मुक्ति अभियान: 90 लाख की शराब पर चला बुलडोजर, 15 साल से थानों में पड़ी थी करीब 35 हजार लीटर शराब की बोलतें

दरअसल, निवाड़ी जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पृथ्वीपुर एसडीओपी अपने पुलिस बल के साथ कई गावों में अवैध शराब बनाने वालों के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान ग्राम वीर सागर में पुलिस को जामुन के एक पेड़ पर दो केन लटकी मिली। जब पुलिस ने पेड़ पर चढ़कर देखा तो दोनों केन में शराब भरी मिली। जिसके बाद पुलिस ने जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की।

MP CRIME: महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म, फिर सिर पर पत्थर से किया हमला, फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित

धार में कपास के खेत से गांजे के पौधे जब्त

धार जिले के पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में डही थाना प्रभारी के द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, डही के पास ग्राम बोडगांव में कपास के खेत में गांजे के पौधे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर कपास के खेत में गांजे के 132 हरे पौधे जब्त कर अमन सिंह भीलाला को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 4 लाख 32 हजार रुपये है। जिनका वजन 71 किलो 900 ग्राम है। पुलिस ने आरोपी अमन सिंह भीलाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus