शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घना कोहरा छाया हुआ है. जिसका असर फ्लाइट्स पर पड़ा रहा है. फ्लाइट्स से भोपाल आने और भोपाल से जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. लो विजिबिलिटी के कारण हवाई सफर रुक गई है.

कोहरे के चलते दिल्ली-मुंबई से भोपाल आने वाली फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी. साथ ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-435 ने दिल्ली से उड़ान नहीं सकी. यह फ्लाइट सुबह 7.15 बजे दिल्ली से भोपाल आती है. इसी तरह इंडिगो की 6E-6232 भी दिल्ली में ही भोपाल के लिए उड़ान भरने का इंतजार कर रही है. यह फ्लाइट दिल्ली से भोपाल सुबह 8. 00 बजे पहुंचती है. इसके अलावा इंडिगो की 6E-7469 जयपुर फ्लाइट और 6E-2369 मुंबई फ्लाइट भी लेट हुई है.

सामान्य स्थितियों में एटीसी (Air Traffic Control) और पायलट नक्शे और संकेतों के माध्यम से विमान की गति और दिशा को नियंत्रित करते हैं. जब हवाई अड्डे पर कोहरा छाता है तो विजिबिलिटी 600 मीटर तक कम हो जाती है. यह एलवीपी विजीबिलीटी प्रक्रियाओं (Low Visibility Procedures) में बदल जाते हैं. इस कारण उड़ानों के सुरक्षित संचालन में देर होने को प्रभावित करता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, कोहरे के दौरान उड़ान का सबसे मुश्किल हिस्सा टेक ऑफ या लैंडिंग नहीं, बल्कि फ्लाइट को रनवे पर टैक्सीइंग कराना होता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H