शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर प्रचार प्रसार का दौर जारी है। प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में आज भी मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय पदाधिकारी विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

सीएम शिवराज 11.45 बजे सीहोर जिले के रेहटी नगर में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.15 बजे सीहोर के सतराना में रथ सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे सीहोर जिले के भेरूंदा नगर में रोड शो और जनसभा होगी। इसके बाद शाम 7.30 बजे सीहोर जिले के गोपालपुर पहुंचकर रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे।

नाराज नेताओं को खुद मनाएंगे अमित शाह: देर रात भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की ली बैठक, सभी काम छोड़ विधानसभा में जुटने के दिए निर्देश

वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ भोपाल, खजुराहो, रीवा और उज्जैन में रहेंगे। सबुह 10 बजे वीआईपी रोड भोपाल स्थित राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 11.30 बजे सागर संभाग की संभागीय बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2.50 बजे रीवा जिले के वृंदावन गार्डन झिरिया में रीवा और शहडोल संभाग की संभागीय बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर फ्रीगंज स्थित टावर चौक में जनसभा में शामिल होंगे। रात 8.30 बजे होटल रूद्राक्ष में उज्जैन संभाग की संभागीय बैठक में भाग लेंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले के पिपराई, मुंगावली में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

MP Election 2023: प्रदेश में 19 दिन में 150 करोड़ से अधिक के शराब, नगदी समेत जेवरात जब्त…

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज गुना जिले के चाचौड़ा विधानसभा के मृगवास में सुबह 10.30 बजे और दोपहर 12.20 बजे शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के रंनोद में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे शिवपुरी विधानसभा के खोढ और दोपहर 3.15 बजे शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा के दिनारा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

BJP11

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus