शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly election) में धर्म (Dharma) की सियासत जारी है। चुनाव प्रचार (Election campaign) के दौरान मजहबी सियासत में अब कंप्यूटर बाबा (Computer baba) की एंट्री हो गई है। धर्म को लेकर कंप्यूटर बाबा ने बड़ा बयान दिया है। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी सरकार में सनातन धर्म की दुर्गति हुई है। मठ, मंदिर, गौ माता, संत, सन्यासी सब दुखी है। मां नर्मदा की भी बीजेपी सरकार ने सुध नहीं ली है। मतदाता अब बीजेपी को सबक सिखाएंगे। दो दशकों के कार्यकाल में बीजेपी ने सिर्फ धर्म का सहारा लिया है। बीते चुनाव में कांग्रेस को जनता का साथ मिला था। गद्दारों के कारण सत्ता का तख्ता पलट हुआ था। कंप्यटर बाबा ने कहा कि कांग्रेस ने राम पथ गमन, मां सीता का मंदिर जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया था। कांग्रेसी भी सनातनी है।हिंदुओं को बरगलाने का काम बीजेपी कर रही है। चुनावों में कांग्रेस के साथ संत समाज है। घर घर जाकर बीजेपी की सच्चाई बताएंगे। मैं भी बीजेपी की धर्म के प्रति नाकामी को बताने प्रचार में उतरूंगा।

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कंप्यूटर बाबा धर्म की बात न करें। कंप्यूटर बाबा को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से पूछना चाहिए। सवाल ये कि राम मंदिर, रामकाज, राम नाम का कांग्रेस विरोध क्यों करते हैं। कांग्रेस से पूछे कि कांग्रेस के मंच से हमास को श्रद्धांजलि क्यों दी जाती है। कांग्रेस के मंच से खरगोन दंगों का जिक्र क्यों किया जाता है। राम मंदिर चित्र का पोस्टर का विरोध कांग्रेसी क्यों करते हैं। दिग्विजय सिंह से पूछे आखिर भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवादी शब्द कौन लाया। बीजेपी पर आरोप लगाने के बजाए बाबा कांग्रेस से जवाब मांगे। इस बार जनता कांग्रेस को जबाव देने को तैयार है।
,

Computer Baba
Computer Baba

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus