दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की चार विधानसभाओं में से आज 3 कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नरसिंहपुर से लाखन सिंह पटेल, तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा और गाडरवारा से सुनीता पटेल ने नामांकन भरे। जिले के गोटेगांव विधानसभा से कांग्रेस के एनपी प्रजापति के टिकट पर अभी भी संशय है। नामांकन दाखिल के बाद एक सभा में कांग्रेस प्रत्याशी लाखन पटेल ने बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल पर जमकर सियासी हमला बोला है।

MP में विधायक समेत समर्थकों पर FIR, कमलनाथ के बंगले के सामने कार्यकर्ताओं ने डीजल उड़ेलकर किया था प्रदर्शन

कांग्रेस उम्मीदवार लाखन सिंह पटेल ने कहा कि हेलीकॉप्टर से उड़ रहे है। हमने और क्षेत्र के लोगों ने चंदा देकर सिवनी से सांसद बनाया था। बाद में इन्होंने कहा मैं अपनी काबिलियत से चुनाव जीता हूं। सिवनी में बीजेपी के नेताओं की धज्जियां उड़ा दी। वहां कोई काम नहीं किया। फिर मंडला चले गए। वहां भी किसी से नहीं मिले और फिर छिंदवाड़ा में कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़े और हार गए। इसके बाद जनशक्ति पार्टी बनाई और उनके सभी प्रत्याशी हार गए। फिर दमोह से लड़े। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कारण है कि वहां से भी भाग गए? उन्होंने पूछा कि आपके भाई नरसिंहपुर से 15 साल से विधायक है, उनकी क्या उपलब्धि है?

Read more- चुनाव आयोग पहुंचा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल: 80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग वोटर्स को सुविधा देने किया धन्यवाद, VD शर्मा ने टिकट वितरण को लेकर कही ये बात

कहा कि आप पर्यावरण और जनशक्ति मंत्री रहे, जिले में आपकी क्या उपलब्धियां है। कहते है प्रह्लाद पटेल मुख्यमंत्री का चेहरा है। बुधनी से शिवराज चुनाव लड़ रहे है वे कह रहे है मुख्यमंत्री हम बन रहे है। इंदौर के विजय बरगी कह रहे हम बन रहे है। फगन सिंह गुलदस्ते कह रहा है कि आदिवासी मुख्यमंत्री हम बन रहे है। गोपाल भार्गव कह रहे हैं क्या सबसे वरिष्ठ हम हैं हम बन रहे हैं। अब बताइए एक प्रदेश में कितने मुख्यमंत्री बनेंगे। ये जनता को गुमराह कर रहे है। प्रह्लाद पटेल आप हर बार क्षेत्र बदलते है आप पलायनवादी नेता है।

Read more- टिकट वितरण में हुई गड़बड़ी: हंगामे के बीच दिग्विजय ने कमलनाथ से की मुलाकात, कहा- सबसे खराब काम प्रत्याशी चयन, सबको टिकट नहीं दे सकते, नाराज होना स्वाभाविक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus