भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें 88 नामों का ऐलान किया गया है। वहीं टिकट मिलने के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। आइए जानते हैं टिकट मिलने के बाद किस नेता ने क्या प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व मंत्री बोले- 150 सीटों पर मिलेगी जीत
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने टिकट मिलने के बाद आलाकमान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद। दक्षिण पश्चिम सीट से एक बार फिर जीत हासिल करूंगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 150 सीटों से ज्यादा जीतेगी। संजीव सक्सेना के बगावत पर पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के अंदर सिर्फ टिकट टक्कर तक लड़ाई रहती है। टिकट मिलने के बाद हम सब एकजुट हो जाते है, सारी लड़ाई खत्म हो जाती है।
मेरा टिकट क्यों काटा गया था ये शोध का विषय- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने टिकट मिलने पर कहा कि 26 साल की उम्र में कांग्रेस ने पहली बार टिकट दिया था। आज 38 साल से चुनाव लड़ रहा हूं। राजनीतिक कैरियर में उतार चढ़ाव आता रहता है लेकिन पुराने नेताओं का हमेशा कांग्रेस में सम्मान होता है। उन्होंने कहा मेरा टिकट क्यों काटा गया था ये शोध का विषय। एक बार फिर मैं गोटेगांव से जीतकर आऊंगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मुझे क्या बनाया जाएगा ये पार्टी फैसला करेगी, लेकिन एमपी में कांग्रेस 150 से अधिक सीट पर जीतेगी।
बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ये दावा
भोपाल के गोविंदपुरा से कांग्रेस ने नए चेहरे रविंद्र साहू को टिकट दिया है। गोविंदपुरा बीजेपी का गढ़ कहा जाता है, यहां पर करीब चार दशकों से बीजेपी का कब्जा है। लेकिन रविंद्र साहू ने दावा करते हुए कहा कि इस बार यहां पर कांग्रेस की जीत होगी। इसके पीछे का कारण रविंद्र साहू ने बताया कि यहां की जनता परिवारवाद से परेशान है और इसके साथ ही भेल को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। अधिकतर समय भाजपा का विधायक होने के बावजूद कई इलाकों मे नर्मदा का पानी नहीं पहुंच पाया है जिसके चलते जनता नाराज है।
इंदौर पांच विधानसभा सीट से प्रत्याशी ने किया जीत का दावा
इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 5 से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पांच नंबर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल को एक बार फिर से मैदान में उतारा है। सत्यनारायण पटेल ने इस चुनाव में फिर भारी मतों से जीतने का दावा किया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या अवैध कॉलोनी की हैं। जिनको वह विधायक बनते ही 20 महीने में वैध करवा देंगे। इसके साथ ही क्षेत्र में पानी की समस्याओं को लेकर जो भी विकास कार्य नहीं हुए उन सभी विकास कार्यों को तेज गति से करवाने का जनता से वादा लिया है।
केशव देसाई ने कहा- बीजेपी प्रत्याशी के लिए होगी चुनौती
ग्वालियर की गोहद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई ने कहा कि शीर्ष नेताओं ने मुझ पर भरोसा जताया है, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि जब मैं जीतूंगा तो अपने क्षेत्र का विकास करूंगा। हमारे यहां खारे पानी की सबसे बड़ी समस्या है, इसे दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी।
देसाई ने मेवाराम का टिकट काटे जाने के सवाल पर कहा कि उनका टिकिट सर्वे के आधार पर काटा गया है। शीर्ष नेताओं ने जो सही सोचा वही किया हैं। सब जानकारी शीर्ष नेताओं के सामने है। बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य के लिए इस बार चुनाव में बड़ी चुनौती होने वाली है। देसाई ने हमला करते हुए बोला मंत्री रहने के बावजूद लाल सिंह ने क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया है। भिंड का उद्योग क्षेत्र मालनपुर उनके कार्यकाल में खत्म हो गया और उद्योग क्षेत्र में सैकड़ो फैक्ट्रियां भी बंद हो गई। इन्होंने अधिकारियों से मिलकर फैक्ट्रियों को खत्म कर दिया। हमारे यहां के युवा लोग अब बेरोजगार हैं। मैं इस परेशानी को दूर करूंगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक