चंकी बाजपेयी,इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों तक वोटरों को लुभाने का सिलसिला जारी रहा। इंदौर में प्रत्याशी के समर्थक एक दूसरे पर साड़ी से लेकर शराब बांटने का आरोप लगाते रहे जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते दिखाई दिए। जिसकी कई थानों में शिकायतें भी हुई और देर रात तक हंगामा होता रहा। वहीं इसे लेकर कई थानों की पुलिस ने कार्रवाई कर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किये हैं। 

बीजेपी के प्रचार वाहन से अवैध शराब जब्त: एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर लगे नंबर प्लेट बदलने का आरोप

विधानसभा में मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों से जुड़े कार्यकर्ताओं के हथकंडों पर पुलिस का डंडा भारी दिखाई दे रहा है। शुरुआत करते हैं विधानसभा एक के एरोड्रम थाने से जहां देर रात तक कार्यकर्ताओं का हंगामा होता रहा। कांग्रेस और भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता आमने-सामने तक हो गए।  दरअसल मामला एक महिला से छेड़छाड़ और अभद्रता के प्रकरण दर्ज करने से जुड़ा था। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पूरे मामले में प्रकरण दर्ज किया गया तो वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जाने के बाद कांग्रेसियों पर भी मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं 60 फीट रोड पर अवैध शराब बेचते हुए एक वाहन को भी जब्त किया गया जिसमें से तीन लोगों को आरोपी बनाया गया।

‘पीली साड़ी’ के बाद ‘पिंक साड़ी’ वाली पोलिंग अफसर: MP चुनाव में ग्लैमर का तड़का, काला चश्मा, हाथ में EVM मशीन ले जाते तस्वीरें वायरल

वही दूसरी ओर राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में राऊ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के लोगों के खिलाफ डराने धमकाने सहित सामग्री वितरण जैसी शिकायत की गई थी। जिसको लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। तेजाजी नगर थाने पर भी एक प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है।

‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’: पहाड़ से 200 फीट नीचे कार समेत गिरा परिवार, बची सभी की जान, लोगों ने बताया चमत्कार

विधानसभा 4 से लगे द्वारकापुरी थाने पर भी जमकर विवाद हुआ। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी राजा मघवानी से जुड़े एक व्यक्ति के साथ शराब बांटने को लेकर कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस पूरी घटना में भाजपा से जुड़े पार्षद का नाम सामने आ रहा है। पूरा मामले में सैकड़ों कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 

‘मैंने सोचा था कि अपनी झूठ मशीन को थोड़ा विश्राम देंगे…’ कमलनाथ का CM शिवराज पर हमला, कहा- “खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे”

इसी के साथ हीरानगर थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब की तस्करी करने वाले धर्मेंद्र नामक युवक को पकड़ा गया जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र अब शराब को विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई कर रहा था जो की मूल रूप से परदेशीपुरा का रहने वाला है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus