कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर आज ग्वालियर में प्रेस वार्ता ली। जहां उन्होंने संकल्प पत्र को मध्य प्रदेश का उज्ज्वल भविष्य बताया, साथ ही इस दौरान कांग्रेस पर निशाना भी साधा। वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया।
राहुल गांधी की भोपाल में सभा को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
तोमर ने कहा जात पात मजहब के आधार पर देश नहीं चलता है,सबका साथ सबका विकास BJP का यही मंत्र है। मैं समझता हूं जो लोग देश के लिए काम करना चाहते हैं, उनको यही मंत्र अपनाना चाहिए।राहुल जी एक पार्टी के नेता हैं और वह अपने पार्टी का कैंपेन करने आ रहे हैं और डेमोक्रेसी में सभी को अपना कैम्पेन करने का अधिकार है।
राहुल गांधी के दौरे पर CM शिवराज ने साधा निशाना, कहा- इंडी गठबंधन ने सनातन का अपमान किया, आप चुप रहे
भविष्य में संगठन यदि आपको प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये, आपका निर्णय क्या होगा
इस सवाल के जवाब में तोमर ने कहा कि यह विषय कल क्या होगा मुझे मालूम नहीं है, मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, फिलहाल अभी शिवराज सिंह चौहान जी हमारे मुख्यमंत्री हैं।
ग्वालियर के दो पूर्व विधायक मदन कुशवाह और बृजेन्द्र तिवारी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, बीजेपी में भगदड़ का माहौल है क्या?
केंद्रीय मंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है ,वैसे तो किसी व्यक्ति को किसी पार्टी में रहना है तो पूरी निष्ठा पूर्वक रहना ही चाहिए। लेकिन कई बार टिकट की महत्वाकांक्षा अपेक्षा रहती है, एक से अधिक चुनाव लड़ने वाले होते हैं। लेकिन टिकट एक को ही दिया जा सकता है, इसलिए ऐसी स्थिति कभी-कभी पैदा हो जाती है।
ग्वालियर चंबल अंचल में भाजपा कितनी सीट जीत रही है?
जितना मैं मध्य प्रदेश और ग्वालियर चंबल संभाग में घूम रहा हूं,उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी को सर्वाधिक सीट मिल रही है और ग्वालियर चम्बल अंचल में पिछली बार चूक हो गई थी। हालांकि उससे पहले हमारा रिकार्ड बहुत अच्छा रहा है, लेकिन इस बार वह चूक हम नहीं होने देंगे और इस बार भी सर्वाधिक सीट भाजपा ही जीतेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक