आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सभी राजनीतिक दलों के नेता और प्रत्याशी धुआंधार प्रचार कर वोट मांगने में जुट हुए हैं। इसी कड़ी शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ नीमच जिले पहुंचे और अंबेडकर सर्कल पर सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीसीसी चीफ ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

पीसीसी चीफ ने अपने भाषण की शुरुआत मालवी बोली में जनता का अभिवादन किया। मालवा क्षेत्र के पकवानों का भी जिक्र किया। उन्होंने सीएम शिवराज चौहान पर हमला करते हुए प्रदेश सरकार को भ्रष्ट और कमीशन खोरी की सरकार बताया। कहा कि आज युवाओं को व्यवसाय और रोजगार की आवश्यकता है। कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने 18 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में 22 हजार घोषणाएं की है। उनकी घोषणाओं की मशीन आज भी डबल स्पीड से चल रही है।

राजमाता का ये कैसा रूप? जीतेश्वरी देवी ने राजघराने के कर्मचारी को पीटा, Video Viral 

उन्होंने बताया कि उनके 15 महीने की सरकार में नीमच को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई। जिले के 50 हजार से अधिक किसानों का कर्ज माफ हुआ। कहा कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो शहर की प्रमुख समस्या बंगला बगीचा का समाधान करेंगे। अवैध काॅलोनियों की समस्या से लोगों को निजात दिलाएंगे।

बड़ी खबर: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का भाई गिरफ्तार, कोर्ट ने नाना पटवारी समेत 4 लोगों को भेजा जेल, इस मामले में हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus