मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के 64,523 पोलिंग बूथ पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। भोपाल के दो बूथ सहित प्रदेश के 464 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है। इन 464 पोलिंग बूथ को शैडो एरिया की सूची में रखा गया है। शेड्यूल एरिया का मतलब ऐसे क्षेत्र जहां किसी भी मोबाइल कंपनी का कवरेज नहीं आता है। इन केंदों पर रनर अर्थात ऐसे कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे जो बूथ की सूचनाओं नजदीकी कवरेज क्षेत्र में पहुंचकर उच्च कार्यालय तक पहुंच जाएंगे। रनर किसी को भी बनाया जा सकता है बस वह किसी पार्टी से जुड़ा नहीं होना चाहिए।

प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोक नगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, भोपाल की बैरसिया और हुजूर तहसील, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, नर्मदा पुरम, इंदौर झाबुआ, कटनी, खंडवा, मंडल, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, सागर समेत कई जिलों के चुनिंदा बूथों पर नेटवर्क नहीं आता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus