प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास। मध्यप्रदेश में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में असंतोष दिखाई दे रहा हैं. देवास में एक कार्यकर्ता ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि पास खड़े युवाओं ने तुरंत उसे पकड़ लिया. भाजपा कार्यकर्ता का नाम भोजराज सिंह जादौन हैं, जो खुद को टिकट नहीं मिलने और अपने वार्ड में बहारी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने से नाराज था. उसका आरोप था कि जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री ने टिकट बेचा है.

अजब एमपी की गजब कहानी: पंचायत सचिव की 3 पत्नियां, तीनों बीवी चुनावी मैदान में उतरीं, सीईओ ने थमाया नोटिस

दरअसल देवास का वार्ड क्रमांक 25 अनारक्षित हैं और यहां पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को टिकट दिया गया है. इस बात से नाराज स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भोजराज सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल और जिला महामंत्री राजेश यादव से मिलने भाजपा कार्यालय पहुंचा. लेकिन जिलाध्यक्ष के नहीं आने पर उन्होंने अचानक खुद पर केरोसिन डाल लिया और आत्मदाह करने का प्रयास किया. इस दौरान पास खड़े युवाओं ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया.

टिकट नहीं मिलने पर पूर्व मंत्री का छलका दर्दः बसपा से भरा महापौर का नामांकन, कहा- बीजेपी कांग्रेस को हरा देंगे

भोजराज सिंह ने कहा कि हमारे वार्ड में पिछड़ा वर्ग के बहारी प्रत्याशी को टिकट दिया गया है. जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री ने टिकट बेचा है. इसलिए उनका दूसरे वार्डो में भी विरोध किया जा रहा हैं. इस मामले में भाजपा जिला महामंत्री मनीष सोलंकी ने कहा कि कार्यकर्ता ने अपनी नाराजगी के चलते आत्मदाह का प्रयास किया था. जिसे समझाइश दी गई है. कार्यकर्ताओं की जो भी शिकायत हैं, उन्हें हम पार्टी में ऊपर पहुंचाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus