अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ग्रीन संकल्प कार्यक्रम के साथ ही साथ संकल्प पत्र जारी किया है। इस अवसर पर सभी नगरीय निकायों में एक साथ पौधरोपण भी किया गया। सभी नगरीय निकायों में एक साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सभी नगरों से जुडें।

मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने भोपाल में प्रदेश भर के नगरीय निकायों के संकल्प पत्र का विमोचन किया। इसमें प्रदेश के 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद का चुनाव संकल्प पत्र शामिल है। कार्यक्रम में प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी वर्चुअली जुडें। स्मार्ट सिटी पार्क में भोपाल महापौर प्रत्याशी मालती राय और पार्षद प्रत्याशियों के साथ सीएम ने पौधरोपण किया।

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते सीएम शिवराज और अन्य

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजनीतिक इतिहास की असाधारण घटना सभी नगरीय निकायों के पार्षद उम्मीदवारों ने महानगरों में मेयर के उम्मीदवारों ने आज पेड़ लगाया है। निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र पर सीएम ने कहा गरीबों को घर, मोहल्ले के आस पास इलाज, बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट होगा, बड़े शहरों में स्टार्टअप भी होगा।

सीएम बोले अब आंधी तूफान नहीं मामा ही चलता है। अब हम संकल्प ले रहे है कि हम पर्यावरण के लिए संकल्प ले रहे हैं। हम वार्ड और शहर को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारे नगरों को हम पर्यावरण मित्र बनाएंगे। 21 हजार करोड़ रुपये हम नगरों के विकास में आगे आने वाले समय में खर्च करेंगे। हम हर शहर में कचरे से सीएनजी (CNG) बनाने के प्लांट बनाएंगे।

बीजेपी के संकल्प पत्र के ये हैं 21 बिंदु

1.नगरीय विकास एवं स्वच्छता प्रबंधन

  1. युवा, उद्योग एवं रोजगार
    3.नगरीय निकायों मे सुशासन एवं कुशल प्रबंधन
    4.मूलभूत सुविधाओं का विकास एवं निर्माण
  2. सुगम यातायात
  3. नगरीय निकायों की राजस्व व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण ।
    7.मनोरंजन व ज्ञानवर्धन हेतु’ नॉलेज पार्क’ एवं आकर्षक स्थलों की व्यवस्था
  4. सशक्त महिलाएं
    9.शैक्षणिक संस्थाओं का सुदृढ़ीकरण
    10.पशु कल्याण
  5. प्रदेश के प्रमुख शहरों का आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त स्मार्ट विकास।
    12.मेहनतकश श्रमिकों एवं जरूरतमंदों कल्याण ।
  6. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ ।
  7. कला एवं संस्कृति ।
  8. प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का कायाकल्प ।
  9. जनजातीय समाज के कल्याण हेतु ।
  10. अंत्योदय एवं गरीब कल्याण ।
  11. सुगम सेवाएं ।
  12. स्वच्छ पर्यावरण ग्रीन बेल्ट का विकास।
    20.स्वस्थ प्रतिस्पर्धा द्वारा विकास।
  13. आपदा प्रबंधन । प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का कायाकल्प ।
  14. जनजातीय समाज के कल्याण हेतु ।
  15. अंत्योदय एवं गरीब कल्याण ।
  16. सुगम सेवाएं ।
  17. स्वच्छ पर्यावरण ग्रीन बेल्ट का विकास।
  18. 20.स्वस्थ प्रतिस्पर्धा द्वारा विकास।
  19. आपदा प्रबंधन ।

संकल्प पत्र पर कांग्रेस ने बोला हमला

बीजेपी (BJP) के संकल्प पत्र पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा कि संकल्प पत्र पूरी तरह दिशाहीन भटकाव से भरा हुआ है। भोपाल में 5 लाख पेड़ काट दिए गए और हरा-भरा शहर बनाने की बात कर रहे हैं। लाखों घर उजाड़ दिए और अब बात कर रहे हैं कि झुग्गी बस्तियों को नहीं हटाया जाएगा। सरकारी योजनाओं का लाभ अब मिलेगा, मतलब अभी तक नहीं मिला है। 8 साल पहले जो वादे किए थे उनका हिसाब पत्र लाएं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus