भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद बुधवार को हुई कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों की बैठक में सभी ने एक स्वर में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर अपनी सहमति जताई. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी के हाईकमान पर छोड़ दिया है.

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में कौन मुख्यमंत्री बनेगा. विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा हावी रहा. यहां तक बुधवार सुबह कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से सरकार बनाने के लिए हुई मुलाकात के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन ने भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल कर दिया. आखिरकार कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों की हुई बैठक में कमलनाथ के नाम पर सहमति बनी है, जिसके बाद आगे का निर्णय आलाकमान पर छोड़ दिया है, अब आलाकमान फैसला करेगा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया.