शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में अब तक 1153 गैर लाइसेंसी हथियार, 2 लाख 57 हजार 813 लाइसेंसी हथियार और 4 करोड़ 66 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त किए गए हैं.

सांकेतिक फोटो

कानून व्यवस्था को कड़ा करते हुए प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 47 हजार 748 व्यक्तियों के विरूद्ध कर्रवाई करते हुए 17 हजार 382 गैर जमानती वारंट की तामीली भी की गयी है.

Also Read – MP: CM शिवराज ने निर्विरोध निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात, नशा मुक्त गांव को 2 लाख रुपए देने किया ऐलान

बता दें मध्यप्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं, जिसके तहत पंचायत चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है, दूसरा चरण 1 जुलाई को एवं तीसरा चरण 8 जुलाई को होना है. बात करें निकाय चुनाव की तो प्रथम चरण के लिए मतदान 6 जुलाई को, दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होना है. प्रथम चरण के नतीजे 17 जुलाई और द्वितीय चरण के नतीजे 18 जुलाई को आएंगे.

वही खबर ये भी है कि चुनाव के दौरान भिंड के सरपंच प्रत्याशी के पति और बेटा दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है, ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने कार्रवाई की है, बता दे कि फ्लैग मार्च के दौरान पति और बेटा के कार से 315 बोर कट्टा, 6 जिन्दा राउण्डों के साथ पकड़े गए थे.

इसे भी देखे – दोबारा चुनाव कराने की मांग: सचिव पर भाई को चुनाव जिताने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, फिर से इलेक्शन नहीं होने पर भूख हड़ताल की दी चेतावनी