राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Madhya Pradesh election results-2023 मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त मतों की गिनती जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान शानदर बढ़त बनाए हुए है। वे 13 हजार वोटों से आगे हैं। प्रदेश के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय अपने निकटतम प्रतिंद्वदी संजय शुक्ला से 8586 वोटों से आगे चल रहे हैं। इंदौर विधानसभा 1 में दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी-कैलाश विजयवर्गीय को 17006 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी-संजय शुक्ला को 8420 वोट मिले है। कैलाश विजयवर्गीय 8586 वोटों से आगे चल रहे हैं।

इसी तरह दतिया विधानसभा से प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 2200 मतों से पीछे चल रहे हैं।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की बढत में पीएम मोदी अमित शाह की रणनीति को योगदान दिया है। सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी की ऐतिहासिक बढ़त है। पीएम मोदी के काम अमित शाह की रणनीति, राष्ट्रीय अध्यक्ष का नेतृत्व केंद्रीय टीम, प्रदेश संगठन का अथक परिश्रम है। लाडली बहना, लाडली लक्ष्मियों के साथ महिलाओं के लिए काम किया है। पूर्ण परिणाम आने में समय है, लेकिन बीजेपी ऐतिहासिक सीटों के साथ सरकार बना रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus