सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद जश्न का माहौल है। इसी बीच रतलाम में जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक चेतन्य काश्यप विजय जुलूस के साथ देर शाम वीसाजी मेंशन पहुंचकर अपनी मां तेजकुंवर बाई काश्यप का आशीर्वाद लिया। वहीं पोते सारांश काश्यप ने ढोल बजाकर स्वागत किया। इसके बाद परिवारजनों ने नृत्य, संगीत और जोरदार आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया।

MP के मुख्यमंत्री होंगे नरेंद्र सिंह तोमर!: केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर देर रात दिल्ली रवाना, चर्चा का बाजार गर्म

काश्यप ने धन्यवाद सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय देते हुए आत्मीय आभार माना। उन्होंने बोला भैया जी हैं तो भरोसा है के नारे को सार्थक करेंगे। उन्होने कहा कि दीपावली मिलन समारोह पर मैंने कहा था कि आज के समय में दुनिया में विश्वास का संकट है। व्यक्ति किस पर भरोसा करें? ईमानदारी और निष्ठा के साथ मेने राजनीति में कदम रखा है, यदि आपका आशीर्वाद मिला, तो देश में संदेश जाएगा कि ऐसी राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है और रतलाम वासियों ने ये कर दिखाया है।

‘मामा ने गजब कर डारो’: लाड़ली बहनों ने BJP और शिवराज सिंह की जीत पर लगाए जमकर ठुमके, VIDEO वायरल

उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नया इतिहास बनाया है। इस जीत के असली शिल्पकार पार्टी के कार्यकर्ता है। जिनकी निष्ठा और समर्पण भाव को मैं नमन करता हूं, जिसके चलते प्रचंड जीत मिली है।

काश्यप ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पहली बैठक में ही 56 हजार की जीत का संकल्प लिया था और उससे अधिक मतों से जीत दिलाई है। हमने नारा दिया था कि नया भारत, नया रतलाम, अब इसी नारे को यथार्थ में उतारेंगे। रतलाम को मालवा ही नहीं अपितु देश का सबसे बेहतर व्यापारिक केंद्र बनाएंगे। उन्होंने कहा मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है। अब आने वाले वर्ष में रतलाम से मोदी के हाथ भी लोकसभा चुनाव इसी तरह जीताकर मजबूत करना है।

चार राज्यों में रिजल्ट के बाद राजनीति में चमके और फीके पड़े ये चेहरे

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने जिले में भाजपा की जीत की बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के सुपरिणाम आए है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार में रतलाम को यथोचित सम्मान मिलेगा। महापौर प्रहलाद पटेल ने इससे पूर्व कहा कि अब रतलाम के विकास को नई गति मिलेगी। काश्यप के साथ मिलकर वे रतलाम को नगर से महानगर बनाएंगे। सांसद गुमान सिंह डामोर ने भी समारोह में उपस्थित होकर काश्यप को प्रचंड जीत की बधाई दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus