अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रचंड मतों से फिर एक बार सत्ता में वापसी कर ली है। सतना विधानसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को जीत मिली है। लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित होने पर सिद्धार्थ कुशवाहा ने समर्थकों के साथ शहर में विजय जुलूस निकाला और जीत का जश्न मनाया। उन्होंने जीत का श्रेय सहयोगियों-कार्यकर्ताओं को दिया है।

तीन बार के विधायक शंकरलाल तिवारी और चार बार के सांसद गणेश सिंह को सतना विधानसभा के चुनावी मुकाबले में शिकस्त देने वाले कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा की जीत का जश्न शहर की सड़कों पर नजर आया। मतगणना के रुझान आना शुरू होने के साथ ही समर्थकों की भीड़ मतगणना केंद्र के बाहर जमा होने लगी थी। मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने और निर्वाचन प्रमाण पत्र में देरी के बीच बाहर खड़े होकर समर्थक शोरगुल करते रहे। सिद्धार्थ कुशवाहा को देखते ही सर्मथक उत्साहित हो गए और नारेबाजी करने लगे। डीजे, ढोल-नगाड़े, बैंड-आतिशबाजी का इंतजाम पहले ही कर रखा था।

कांग्रेस की हार की समीक्षा पर बीजेपी का हमला, कहा- दो परिवारों के बीच कपड़ा फाड़ ने कांग्रेस को फाड़ दिया

सिद्धार्थ कुशवाहा पहले वहां मौजूद समर्थकों से गले मिले और धन्यवाद दिया। फिर खुले वाहन में चढ़कर समर्थकों के हुजूम के साथ शहर की सड़कों पर निकल पड़े। हाथों में कांग्रेस के झंडे लिए समर्थक डीजे के गीतों पर झूमते-नाचते, नारेबाजी करते चल रहे थे। जगह-जगह लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया। विधायक ने भी स्नेह-सहयोग के लिए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

विधानसभा चुनाव के नतीजेः कहीं जश्न का माहौल तो किसी के घर के बाहर छाया सन्नाटा

सिद्धार्थ को दूसरी बार सतना सीट पर बड़ी जीत मिली है। उन्होंने जीत का श्रेय अपने साथियों- सहयोगियों और पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को दिया है। उन्होंने कहा कि सब ने मिलकर मेहनत की, अपनी पूरी ताकत झोंकी, ये परिणाम उसी का फल है। चार बार के सांसद को चुनाव में हराने की बात पर सिद्धार्थ ने कहा कि जब हम जानने-समझने लायक हुए तब भी वो सांसद थे। लेकिन कभी आमने-सामने आने का अवसर नहीं आया था।

विधानसभा चुनाव में मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को मिली मात, कहा- जनता का जनादेश स्वीकार करता हूं

इस बार जब मौका आया तो नतीजा सब के सामने है। उन्होंने कहा कि सतना का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट और यहां शिक्षा- स्वास्थ्य समेत उन तमाम सुख सुविधाओं का इंतजाम उनकी प्राथमिकता होगा जिनके लिए सतना के लोगों को अन्य शहरों- राज्यों और आश्रित रहना पड़ता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus