कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के बाद हुए अमित शाह के दौरे के बाद यह माना जा रहा था कि, पार्टी में सब कुछ आल इस वेल है। लेकिन अमित शाह के जाते ही यह बात साफ हो गई कि भाजपा में सब कुछ आल इस वेल नहीं है। अमित शाह ने कुछ लोगों को समझाइश देकर भले ही पार्टी लाइन क्रॉस ना करने की सीख दे गए हो, लेकिन जबलपुर में भाजपा के नगर अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद कुछ भाजपा नेताओं का निर्दलीय चुनाव लड़ना कहीं ना कहीं इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि, चुनाव के आगे किसी चाणक्य की नहीं चलती। 

MP में Priyanka Gandhi का दो दिवसीय दौरा: 8 को इंदौर और 9 नवंबर को रीवा में करेंगी जनसभा को संबोधित

रविवार को ही बीजेपी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो आज चार बार के पार्षद और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल निर्दलीय फॉर्म लड़कर भाजपा को खुली चुनौती दे डाली। मीडिया से बात करते हुए कमलेश अग्रवाल ने साफ तौर पर कहा कि मैं जनता की मांग पर चुनाव लड़ रहा हूं। कमलेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय दोनों रूप में फॉर्म भरा है। यदि उन्हें भाजपा की ओर से भी फॉर्म नहीं मिलता तो वो निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे। 

कांग्रेस के अंदरखाने की खबरः नाथ और राजा के बीच अनबन से केंद्रीय नेतृत्व नाराज, मैडम ने दिग्गी से की चर्चा

कमलेश अग्रवाल का कहना है कि अमित शाह ने जिन लोगों को बुलाकर पार्टी लाइन के साथ चलने की सीख दी थी वह मान गए, लेकिन मुझे संगठन ने नहीं बुलाया। यही नहीं कमलेश अग्रवाल ने अपनी जीत का भी दावा कर दिया, उन्होंने कहा कि  हिंदुस्तान में कई लोगों ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की है। वहीं रिकॉर्ड इस बार उत्तर मध्य विधानसभा में भी बनने वाला है। इसी के साथ कमलेश अग्रवाल ने यह ऐलान भी कर दिया कि किसी का भी फोन आ जाए वह चुनाव लड़ कर रहेंगे।

इधर हुजूर विधानसभा में भी मान मनौवल का दौर जारी  

शिखिल ब्यौहार, भोपाल। इधर भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा सीट पर भी कुछ ऐसे ही हालात दिखाई दिए। निर्दलीय प्रत्याशी बतौर नामांकन दाखिल करने पहुंचे जितेंद्र दागा को यहां कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञान चंदानी मनाने पहुंच गए। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज जितेंद्र दागा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। वे आज समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। प्रत्याशी और निर्दलीय के बीच बंद कमरे में चर्चा भी हुई है।      

AMIT SHAH

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus