हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के सांवेर में प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। पीसीसी चीफ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा रामायण के समय से सांवेर का संबंध है। यहां कोई अलग ही जुनून है, मैं केवल सांवेर नहीं आया मैं आज सांवेर को गोद लेने आया हूं और जो अधिकार छिंदवाड़ा के लोग जिन्होंने 44 साल मुझे वोट दिए जो उनका अधिकार होगा वही अधिकार सांवेर के लोगों का होगा। 

कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर कार्रवाईः पहले नाना और अब भरत पटवारी गिरफ्तार, मामला छह साल पुराना

कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा यह कहते हैं कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। मैं बताता हूं कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, मोदी जी स्कूल गए तो वह स्कूल कांग्रेस ने बनाया और शिवराज जी आप जिस स्कूल और कॉलेज में गए वह कांग्रेस ने आपका स्कूल और कॉलेज बनाया। यह आप हमसे पूछते हैं कि हमने क्या किया, आपने क्या किया शिवराज सिंह चौहान ? आपने महंगाई दी, बेरोजगारी दी भ्रष्टाचार दिया, बलात्कार माफिया राज दिया। शिवराज सिंह चौहान ने एक और काम किया घर-घर में शराब दिए यह शिवराज सिंह चौहान की देन है।  यह शिवराज सिंह चौहान की घोषणा और झूठ की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है। 

असम के CM ने पहुंचे ओंकारेश्वर: BJP प्रत्याशी के लिए किया रोड शो, कहा- कांग्रेस को वोट देना मतलब प्रदेश को फिर बीमारू बनाना

कमलनाथ ने कहा अब समय आ गया है आपके विदा होने का मध्य प्रदेश की जनता आपको विदा करेगी। भारतीय जनता पार्टी के पास क्या बचा है पुलिस पैसा और प्रशासन 7 दिन बचे हैं, इसके बाद यह पुलिस पैसा और प्रशासन भी कहां जाएगा किधर जाएगा यह कमलनाथ देखेगा। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus