समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश मेंविधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार ने भी जोर पकड़ लिया है। वहीं दिग्गज भी मैदान में कूद चुके है। इसी कड़ी में एक बार फिर पीएम मोदी एमपी के चुनावी दौरे पर आ रहे है। 13 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी बड़वानी जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी 13 नवंबर को बड़वानी के ग्राम तलून में आम सभा को सम्बोधित करेंगे जंहा 7 विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ 7 विधानसभा के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मोदी पीएम बनने के बाद पहली बार बड़वानी आएंगे, जबकि इससे पहले 2013 विधानसभा चुनाव में भी मोदी गुजरात के सीएम रहते आ चुके है। मोदी की सभा को लेकर भाजपा कार्यालय में आज बीजेपी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी व राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि जिला मुख्यालय के समीप ग्राम तलून में करीब 10 एकड़ क्षेत्र में सभा स्थल तैयार होगा। साथ ही 4 हेलीपेड बनाए जा रहे है। सांसद पटेल ने बताया की बड़वानी की चार विधानसभा के अलावा धार जिले की 2 तो वंही अलीराजपुर जिले की एक विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
भाजपा का दावा है की संख्या करीब एक लाख के आसपास रहेगी। हालांकि 2018 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बड़वानी में हुई सभा के दौरान भी भाजपा का बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटाने का दावा था जबकि सभा फ्लॉप साबित हुई थी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले बड़वानी में 2008 के चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा की थी। जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार बड़वानी में दूसरा दौरा होगा। इसके पहले 2013 के चुनाव में गुजरात के सीएम रहते पीएम मोदी ने बड़वानी में बीजेपी के समर्थन में सभा की थी। हालांकि उस समय भाजपा को बड़वानी में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक