सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने एक दो सीट को छोड़कर लगभग सभी प्रत्यशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने हाल में पांचवी लिस्ट जारी की, जिसमे 92 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। इस तरह से कुल 228 सीटों पर टिकट फाइनल हो गई है। सिर्फ विदिशा और गुना सीट पर नामों का ऐलान होना बाकि है। वहीं बीजेपी की लिस्ट आने के बाद पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान को पावर ऑफ अटार्नी देने की बात सोशल मीडिया साइट (X) पर लिखी है।

टिकट वितरण को लेकर CM शिवराज का बड़ा बयान: कहा- MP के निर्माण के लिए कार्यकर्ता काम में जुटे, कांग्रेस के लोग कपड़े फाड़ रहे, दशहरे से पहले ही पुतले जल रहे

दरअसल उमा भारती ने प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट आने के बाद ट्वीट करते हुए सभी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि विधानसभा चुनावों के लिए मध्यप्रदेश की 2 सीटें छोड़कर सभी पर उम्मीदवार घोषित हो गये है। सभी को मेरी बधाई एवं शुभकामनाएं।

शिवराज को दी पावर ऑफ अटॉर्नी

बीजेपी नेता उमा भारती ने शिवराज सिंह को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैंने शिवराज जी को यह पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी हैं कि वो मुझे जब, जहां और जिस सीट पर कहेंगे, मैं वहां बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आऊंगी।

सत्ता में भागीदारी के लिए महिला आरक्षण जरूरी

उमा भारती ने बीजेपी की लिस्ट में महिलाओं को टिकट देने को लेकर लिखा है कि मेरी यह बात सच निकली कि महिलाओं के और खास कर पिछड़ी जाति की महिलाओं के बिना आरक्षण के सत्ता में उचित भागीदारी संभव नहीं हैं।

MP BJP में बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों की नियुक्ति, 11 नेताओं को प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट समेत इन पदों पर मिली जिम्मेदारी  

बता दें कि बीजेपी की सीनियर नेता उमा भारती ने संसद में प्रस्तावित महिला आरक्षण बिल को लेकर आपत्ति जताई थी। जिसको लेकर उन्होंने ओबीसी समर्थकों के साथ जनसभा भी की थी। उन्होंने कहा था कि सत्ता में भागीदारी के लिए महिला आरक्षण जरूरी है। 

UMA BHARTI SHIVRAJ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus