रेणु अग्रवाल,धार। प्रदेश के धार जिले से मतदान दल पर हमले की खबर आ रही है। बता दें कि प्रदेश में निकाय एवं पंचायत चुनाव चल रहे है, इसी बीच मतदान दल पर हमले की खबर सामने आई है. हमले में 3 लोगों को चोटे भी आई है. पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है फिलहाल किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान समाप्त होने के बाद धार जिले के गंधवानी विधानसभा के ब्लॉक के ग्राम गरवाल में जब मतदान दल मतपेटियां और सामग्री लेकर रवाना हो रहा था उसी दौरान ग्राम गरवाल में निर्दलीय प्रत्याशी भंगड़ी बाई की जीत होने पर विपक्षी लोगों के बीच में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू कर दिया.
इसे भी देखे – एमपी पंचायत चुनावः मतदान के बाद कांग्रेस का दावा- दूसरे चरण में भी 80 फीसदी सीटें जीते
मतदान दल की टीम पर भी लोगों के द्वारा पथराव कर दिया और गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। इस घटनाक्रम में तीन मतदान कर्मियों को भी चोटें आई जिनको प्राथमिक उपचार दिया गया। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी प्रशासन ने तुरंत मौके पर पुलिस बल भेजा और मतदान दल को वहां से लेकर आए। पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मतदान दल पर हमला होने का यह धार जिले में पहला मामला सामने आया है। जानकारी लगने पर धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भी देर रात गंधवानी थाने पहुंचे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक