शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। दूसरे चरण में बंपर वोटिंग हुई। प्रदेश में 81 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है।

दरअसल, दूसरे चरण में प्रदेश के 47 जिलों की 106 जनपद की 7,655 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हुई। मतदान के लिए 23 हजार 967 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वोटिंग के बाद अब मतगणना हो रही है। कई जगहों पर सरपंच और पंच पद के नतीजे भी आ गए हैं। शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा के पुत्र राजकुमार कराड़ा जिला पंचायत के वार्ड नंबर 6 से चुनाव हार गए हैं।

चुनाव हारने पर बौखलाया प्रत्याशी

शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत सिलेपुर में चुनाव हारने से सरपंच प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने सैकड़ों मत पत्र फाड़ दिए. इस मामले की जानकारी प्रशासनिक अमले को लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी फटे हुए मत पत्र जब्त किए। पुलिस मत पत्र फाड़ने वाले प्रत्याशी अचल सिंह मेवाड़ा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

पन्ना जिले में दबंगों ने की मारपीट

जिले टोराह पंचायत में मतदान केंद्र के सामने दबंगों ने चार लोगों पर हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गए। सभी को अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि फर्जी वोटिंग को लेकर यहां विवाद हुआ था।

मुरैना में चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर हमला

मुरैना ब्लाक के हरिचंद्र बसई गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। साथ ही युवक के घर और गाड़ी पर कई राउंड फायर भी किए। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिजनों का आरोप है कि पूर्व सरपंच मटरे सिंह परमार ने सुरेन्द्र सिंह पर हमला करवाया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus