अमृतांशी जोशी,भोपाल। एमपी में जिला पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने समर्थित प्रत्याशियों की जीतने के साथ ही अध्यक्ष बनाने के दावे कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव में सभी चित्र स्पष्ट हो गए है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के कारण विजय प्रचंड बहुमत मिला है. 52 जिलों में जिला पंचायत में से 44 जिलों में एतिहासिक बहुमत के साथ है. बाकी 8 जिलों में हमारा प्रयास लगातार चल रहा है. केवल तीन जिले में हम कठिनाई के दौर पर थे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जूठे दावे कर रही है. आंकड़े पेश कर रही है. लगभग 87 प्रतिशत से ऊपर बीजेपी के कार्यकर्ता सरपंच के तौर पर चुनाव जीत कर आए है. लगभग 650 पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए है. बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिला है. नगर निगम में भी बीजेपी बहुमत के साथ जीतेगी. जो गुंडागर्दी कर जीतने का प्रयास कर रहे है. गुना में दिग्विजय सिंह का सूपड़ा साफ़ है. इंदौर में सब ख़त्म हो गया है. नेता प्रतिपक्ष के कारण भिंड में सूपड़ा साफ़ हो गया है. छिन्दवाड़ा में बड़ा मॉडल मॉडल कर रहे थे. सब समाप्त हो गया है.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को सभी जगह से राष्ट्रपति चुनाव का समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस को डर है कि कहीं उनके लोग अंतरात्मा की आवाज़ सुन कर चले ना जाए. कमलनाथ और दिग्विजय घबराए है. काउंटिंग के लिए नेता तय किया है. कितने डरे हुए है. ऐसे कैसे करेंगे. क्या इनका बैठना निर्णय बदल देगा. नेता कैसे अनुमति दे रहे है कि सुरेश पचौरी वहां जाकर बैठेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के दावों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के मिश्रा ने कहा कि विश्व की कथित सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इस तरह झूठ बोलेंगे, हमें उम्मीद नहीं थी. इससे पहले भी कई अध्यक्ष बीजेपी में रह चुके है, लेकिन ऐसी हरकत किसी ने नहीं की. झूठ को सच में बदलने की उनकी नाकाम कोशिश है. हम डेटा जारी कर चुके है. शब्दों में जीत क्यों बता रहे हैं. डेटा जारी करें. जल्द ही इनको जनता के बीच में चेहरा दिखाने में शर्म आने वाली है. इनका झूठ ज़्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा. जहां शिवराज सिंह रहते है, वहां तो कांग्रेस पार्षद का चुनाव जीत रही है. जिनको फ़्रैंचायज दिया है, वो तो अपने ही घरों में पिट जाते है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक