अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol District) में एक बार फिर हाथियों के दल (Elephants) ने दस्तक दी है। जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में 6 से अधिक हाथी घूम रहे हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात भर जागकर अपने घर और अनाज की रखवाली कर रहे हैं।

बोरवेल में गिरे लोकेश की मौत मामले में डॉक्टरों ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से हुई मौत, 2 आरोपियों को भेजा गया जेल

जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के पपौन्ध, महादेवा, पपोड़, छतैनी, पटरहटा, छतवा, पपोड़, खारी, धनेढ, धनीडी, गोरीघाट, पटपरहटोला, बनासी, खुसरिया समेत आसपास के गांव में हाथियों का मूवमेंट है। शाम होते ही हाथी रिहयसी इलाकों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। ग्रामीणों की फसलों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वन विभाग के कर्मचारी हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं।

महू पथराव मामले में 13 नामजद और 90 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ FIR: युवती की मौत के बाद प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हुआ था पथराव, TI समेत 20 पुलिसकर्मी हुए हैं घायल

बता दें कि ब्यौहारी वन परिक्षेत्र बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे होने के कारण अक्सर हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में आ जाता है और उत्पाद मचाता है। कुछ महीने पहले भी हाथियों ने इस क्षेत्र में जमकर उपद्रव मचाया था। हाथियों ने कई ग्रमीणों को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

पहले पैसा दो फिर बच्चा लो.. VIDEO: डिलीवरी के बाद नर्सों ने परिजनों से मांगे 2 हजार रुपए, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus