शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की नाराजगी अभी तक कांग्रेस नेताओं की दूर नहीं हुई है. लिहाजा कांग्रेस को अब लोकसभा चुनाव 2024 में इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. एमपी कांग्रेस के कई कद्दावर नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं तो कुछ शामिल होने की लाइन में हैं. इसी बीच कांग्रेस को एक और झटका लगने जा रहा है. भाजपा में एक और पूर्व विधायक शामिल होंगे.

Lok Sabha Election 2024: CM मोहन ने कांग्रेस के टिकट पर कसा तंज, कहा- विपक्ष के ठिकाने नहीं हैं, पूर्व मंत्री बोले- Congress ने अंग्रेजों को ठिकाने लगाया

दरअसल, विंध्य के बड़े नेता नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह बीजेपी की सदस्यता लेंगे. यादवेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी से बागी होकर 2023 में विधानसभा का चुनाव लड़े थे. यादवेंद्र सिंह ने बसपा से चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जबकि वे कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक यादवेंद्र कल राजधानी भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता लेंगे.

Special Report: दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने लेकिन हार गए दोनों दिग्गज, आखिर कौन था सियासत का जायंट किलर

सुरेश पचौरी भी बीजेपी में हो चुके हैं शामिल

गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीजेपी में शामिल होने वालों की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन इसमें से सबसे चौकाने वाला नाम था पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी का. सुरेश पचौरी के साथ बीजेपी में जाने वाले अन्य लोगों में धार से पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, इंदौर से पूर्व विधायक संजय शुक्ला, पिपरिया से पूर्व विधायक विशाल पटेल, अर्जुन पालिया और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल शर्मा भी शामिल थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H