अजय शर्मा, भोपाल। देश में चीता प्रोजेक्ट के लिए सोमवार का दिन निराशा भरा रहा। पीएम मोदी ने नामीबिया से आए जिन चीतों को श्योपुर के कूनो में छोड़ा था, उनमें से एक की मौत हो गई। मादा चीता ‘साशा’ की मौत हुई है। साशा गर्भवती बताई जा रही थी। इसकी किडनी में कुछ संक्रमण की खबरें पहले भी आई थी।

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता हुई बीमार: भोपाल से इलाज करने पहुंची टीम, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

जनवरी से बीमार थी ‘साशा’

कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए 8 चीतों में से ‘साशा’ जनवरी से बीमार थी। मध्यप्रदेश में चीता प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री मोदी का प्रोजेक्ट था, इसलिए उसके बीमार होने की खबर मिलते ही अधिकारियों की चिंता बढ़ गई थी। कुछ दिनों बाद ही साशा की सेहत में सुधार हो गया था। बीमारी के दौरान साशा को बड़े बाड़े से निकालकर छोटे बाड़े में शिफ्ट किया गया था, जहां डॉक्टरों की मॉनिटरिंग में उसका इलाज किया गया। जांच में मादा चीता को किडनी में संक्रमण की बात सामने आई थी। भोपाल से आई डॉक्टरों टीम उसका इलाज और देखरेख कर रही थी। हालांकि आज उसकी मौत हो गई।

जन्मदिन पर पीएम मोदी ने किया था रिलीज

बता दें कि श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देश को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को दिया था, इनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल थे। इन आठ चीतों को चार महीने के क्वारंटाइन पीरियड के दौरान छोटे बाड़े और बड़े बाड़े में रहकर कूनो के माहौल में डाला गया था।

ग्वालियर में चीतों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

नामीबिया से पहले चीतों को ग्वालियर लाया गया था। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था, जिसमें सभी फिट पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से कुनो अभयारण्य लाया गया, जहां श्योपुर के कूनो सेंचुरी पार्क में पीएम मोदी आजाद किया था।

PM मोदी ने कूनो में छोड़े चीते: कहा- आज चीता दशकों बाद हमारी धरती पर वापस आए, सभी भारतीयों को बधाई, छत्तीसगढ़ में हुए आखिरी 3 चीतों के शिकार का किया जिक्र

बता दें कि 75 साल पहले वर्ष 1947 में देश में आखिरी बार चीता देखा गया था। छत्तीसगढ़ में कोरिया के महाराजा ने 3 चीता शावकों का एक साथ शिकार किया था। वर्ष 1952 में भारत सरकार ने चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया था। इसके बाद 17 सिंतबर को 70 साल बाद देश में फिर से चीतों की वापसी हुई।

अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ थाने में शिकायत: देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए विधायक के बेटे ने दी अर्जी, TI बोले- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus