कुमार इंदर,जबलपुर/यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश में दीपावली के मौके पर आगजनी की कई घटनाएं सामने आई हैं. ताजा मामला जबलपुर और कटनी जिले से हैं, जहां आग का तांडव देखने को मिला है. जबलपुर में जगदीश टेंट हाउस के गोडाऊन में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. वहीं कटनी जिले में कुठला थाना क्षेत्र के पन्ना मोड़ स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप में खड़ी 2 जेसीबी में दो युवकों ने आग लगा दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

टेंट हाउस में लगी भीषण आग

जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस के पास जगदीश टेंट हाउस के गोडाऊन में देर रात 2 बजे भीषण आग लग गई. गोडाऊन में फ्लावर का समान और डीजल रखे होने की आशंका जताई जा रही है. डीजल में आग आग लगने की वजह से आग बुझाने में परेशानी हुई.

Bhopal Gas Leak: क्लोरीन गैस रिसाव का असर अभी भी नहीं हुआ खत्म, अस्पताल में भर्ती लोगों की स्थिति सामान्य, पानी सप्लाई बंद

दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

आग बुझाने के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया और जीसीएफ का दमकल वाहन बुलाना पड़ा. हालांकि दमकल के दर्जनों वाहनों ने आग पर काबू पा लिया है. शॉर्ट सर्किट या फटाखा से आग लगने की वजह बताया जा रहा है. आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. रहवासी इलाके में समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी.

gwalior news: रेसलर रानी राणा के भाई को गोली मारने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, इधर अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा, सब इंस्पेक्टर पर लगा आरोप

पेट्रोल पंप में खड़ी 2 जेसीबी में लगाई गई आग

इधर कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के पन्ना मोड़ स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप में खड़ी 2 जेसीबी में आग लगा दी गई. देर रात स्कूटी सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई है. जिसमें आग लगाने के बाद युवक स्कूटी से भागते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि जेसीबी हरिओम कनकने की है. कुठला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus