पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में लगातार चायनीज फास्टफूड (Chinese Fast Food) व मोमोज (momos) का सेवन कर बच्चों के बीमार होने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसकी शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. विभाग ने पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बादशाह साईं चौराहे के पास किराए से रहकर चायनीज फास्टफूड एवं मोमोज बेंच रहे नेपाल के कुछ युवक के यहां छापेमारी की.

खाद्य विभाग की टीम ने कच्चे मोमोज एवं उनमें इस्तेमाल होने वाली चटनी को जब्त कर उनके सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य सुरक्षा लेब भेजा जाएगा. वहीं विभाग की इस कार्रवाई के बाद शहर में चायनीज फास्टफूड बेंचने वालो में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि लगातार जिले में चायनीज फास्टफूड एवं मोमोस खाने से बच्चों के गंभीर बीमार होने के मामले सामने आ रहे थे. जिसकी शिकायत खाद्य विभाग एवं सीएम हेल्पलाइन में गई थी. जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की.

खाद्य निरीक्षण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया यह युवक अपने आपको नेपाल का रहने वाला बता रहे हैं. जो लगभग 2 सालो से यहां रहकर चायनीज फास्टफूड और मोमोज बेचने का काम करते थे, जिनके पास कोई भी पंजीयन भी नहीं पाया गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H