शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। गोविंद सिंह को उत्तरप्रदेश से धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने कहा कि ‘तू जल्दी मरने वाला है।’ गोविंद सिंह ने डीजीपी को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें आज शुक्रवार की सुबह उत्तरप्रदेश के 7238996759 नंबर से फोन आया। गोविंद सिंह ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने कहा ‘तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा।’ धमकी भरा कॉल आने के बाद गोविंद सिंह ने डीजीपी को पत्र लिखकर मामले में जांच की मांग है।

ये भी पढ़ें: मुश्किलों में घिरे कांग्रेस विधायकः SC से रीबॉक पिटीशन खारिज होने के बाद पद पर छाया संकट, विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे मुकेश मल्होत्रा

गोविंद सिंह ने डीजीपी कैलाश मकवाना को पत्र में लिखा- ‘आज दिनांक 25.07.2025 को सुबह 09.10 बजे पर दूरभाष नं0 7238996759 से मेरे मोबाईल नं0 9425109782 पर फोन आया और धमकी दी कि तू जल्दी मरने वाला है। तेरा मकान तोड दिया जायेगा । अभद्रता पूर्वक बात करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मोबाईल पर शैलेन्द्र चौहान उत्तरप्रदेश लिखा था ।
अतः अनुरोध है कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।’

ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों का अर्धनग्न सत्याग्रह: कीचड़ युक्त सड़क में की धान की रोपाई, घोड़े और बैल को सौंपा ज्ञापन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H