कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में नकली दूध, पनीर, घी, मावा के बाद अब पेट्रोल-डीजल भी बिकने लगा है। दरअसल, पुलिस ने ग्वालियर के आसपास हाईवे पर बने ढाबों पर केरोसिन मिलाकर पेट्रोल-डीजल बेचने वाले रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने घांटीगांव क्षेत्र स्तिथ ढाबों से सवा 2 लाख रुपए के मिलावटी पेट्रोल-डीजल के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी हाईवे से गुजरने वाले ट्रकों से चोरी कर या सस्ते में खरीदकर इसे आसपास के इलाकों में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा कीमत से 10 से 15 रुपए कम में किसानों सहित अन्य लोगों को बेचते थे।

धार शराबकांड: 10 हजार इनामी फरार शराब कारोबारी रिंकू भाटिया इंदौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था आरोपी

दरअसल, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि घांटीगांव क्षेत्र में मिलावटी डीजल-पेट्रोल का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जिसके बाद एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने टीम गठित की। आज टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर थाना मोहना के ग्राम दौरार के पास न्यू यूपी उत्तराखंड ढाबा शिवहरे की तलाशी ली। इस दौरान यहां पर 1500 लीटर पेट्रोल और आधा ड्रम डीजल 150 लीटर मिला। टीम ने थाना घाटीगांव में वर्मा होटल रेहट में भी दबिश दी तो वहां 8 ड्रम में करीब 510 लीटर डीजल और 2 केन में 28 लीटर पेट्रोल के अलावा 15 लीटर केरोसिन मिला।

ग्वालियर की सड़कों पर चले ताइवान के राजदूत VIDEO: लोगों के आत्मीय स्वागत से गदगद हुए बौशुआन गेर, कार की जगह पैदल चल कर किया अभिवादन

इस मामले में पुलिस की टीम ने ढाबा मालिक समेत दो को हिरासत में लिया गया है। वहीं चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ASP क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि लंबे समय से मिलावटी डीजल-पेट्रोल बेचने की शिकायत मिल रही थी। आज टीम ने दबिश देकर यह कार्रवाई की है।

सिवनी में दिखा बाघ VIDEO: सड़क पार करते आया नजर, राहगीरों की थम गईं सांसें, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus