शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से मानवता को झकझोर रख देने वाला मामला सामने आया है, जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ दो लोगों ने बलात्कार किया है। घटना जिले के रासिया क्षेत्र में रावनवाड़ा थाना अंतर्गत झुररेमल की है।
बताया जा रहा है कि बेटी अपने पिता के साथ अकेली रह रही थी। उसके पिता की दो दिन पहले मौत हो गई लेकिन वह अपनी मानसिक अवस्था के कारण इस बात को समझ नहीं पाई और अपने पिता की लाश के साथ ही अपने मकान में रह रही थी। दो दिन बाद बदबू आने के कारण पड़ोसियों ने जब जाकर देखा तो पिता को एक कमरे में मृत पाया और दूसरे कमरे में युवती अकेली बैठी हुई थी। किसी तरह से पड़ोसियों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया और युवती को खाना देकर घर में ही छोड़ दिया।
जहां एक तरफ गांव वाले अपना फर्ज निभा रहे थे वहीं कुछ हैवान इस मौके का फायदा उठाने की फिराक में भी थे। रात को पास में रहने वाले दो युवको ने लड़की की मानसिक अवस्था का फायदा उठाकर उसका बलात्कार किया,लेकिन लड़की किसी को कुछ बता नहीं पाई। दूसरे दिन जब युवकों ने दोबारा ऐसा प्रयास किया तो गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस द्वारा मामले की जांच करने पर सबसे बड़ी कठिनाई यह आई की युवती कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी । इसके बाद एक विशेषज्ञ की मदद से किसी तरह से लड़की के बयान लेकर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया और दोनों युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया । लड़की की मानसिक अवस्था ईतनी ज्यादा खराब है कि वह दो दिन तक अपने पिता की लाश के पास ही बैठी रही परंतु उसकी समझ में नहीं आया कि मेरे पिता की मौत हो चुकी है। लड़की की मां और उसके भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। फिलहाल मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़की को परासिया थाने में लाकर तहसीलदार एवं दिव्यांग विशेषज्ञ की उपस्थिति में बयान लिए जा रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक