कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में कई घटनाओं के बावजूद शादी समारोह में लोग सोने-चांदी के जेवर रखने में लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके कारण चोरी की घटनाएं कम होने के बजाय बढ़ रही हैं। एक ऐसा ही मामला शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के भगवती गार्डन से सामने आया है। जहां एक किशोर ने जेवर से भरे बैग को पार कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

MP: अटकलों पर लगा विराम, दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ने का किया ऐलान, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, निबुआ पुरा मुरार की रहने वाली निर्मला और निरंजन लाल माहोर की बेटी मनीषा की शादी कुम्हरपुरा के राहुल के साथ हो रही थी। देर रात दूल्हे राहुल के पिता सियाराम लड़की की मां के पास आए और करीब 2 लाख 50 हजार रुपए कीमत के गहनों का एक बैग यह कहते हुए सौंपा कि इसमें वधु के चढ़ावे के जेवर हैं। निर्मला ने यह बैग अपने पास रख लिया। लेकिन देर रात बारात जब गार्डन पहुंची तो कुछ लोग निर्मला से विदा लेने के लिए उनके पास पहुंचे। इस दौरान बातचीत के चलते लड़की की मां ने बैग को कुर्सी पर रख दिया और रिश्तेदारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर चली गई। इसी दौरान एक नाबालिग वहां घूमते हुए पहुंचा और बैग लेकर फरार हो गया।

आगे-आगे होता है क्या..: BJP नेताओं की नाराजगी पर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान, इधर विजेंद्र सिसोदिया ने पार्टी के अंदर चल रहे माहौल पर किया ट्वीट

जिस समय फोटो सेशन चल रहा था, उसी समय चोरी हुई। लेकिन किसी को यह पता नहीं था कि यह किशोर लड़का कोई चोर है। शादी समारोह में शामिल लोग इसे वर-वधु के परिवार से ही समझ रहे थे, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज में गौर किया गया तब पता चला कि यह किशोर चोरी करने की नियत से ही शादी में आया था। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

‘कमल’ को छोड़ ‘नाथ’ के साथ दीपक! कल 11 बजे कमलनाथ के बंगले में कांग्रेस का हाथ थामेंगे जोशी, कांग्रेस दफ्तर में लगाएंगे पिता की तस्वीर

चोरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus