भोपाल। पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है। देवास में प्रेस कांफ्रेंस कर दीपक जोशी (Deepak Joshi) ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक विरासत संभाल पा रहा था, लेकिन जिस संगठन में मैं रहा, उसका सहयोग नहीं मिल पाया। मैंने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के आग्रह को स्वीकार नहीं किया। कल भोपाल में कांग्रेस में शामिल होऊंगा।

आगे-आगे होता है क्या..: BJP नेताओं की नाराजगी पर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान, इधर विजेंद्र सिसोदिया ने पार्टी के अंदर चल रहे माहौल पर किया ट्वीट

दीपक जोशी कल सुबह 8.30 बजे देवास से रवाना होंगे। 10 बजे तक भोपाल पहुंचेंगे। जहां वो सबसे पहले 74 बंगले B30 जाएंगे। वहां से अपने पिता व पूर्व सीएम कैलाश जोशी की तस्वीर लेकर 11 बजे पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगला पहुंचेंगे और कांग्रेस का हाथ थामेंगे। पार्टी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना होंगे। जहां पूर्व सीएम कैलाश जोशी की तस्वीर लगाएंगे।

वहीं दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने के ऐलान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी डूबती नाव है। उसमें अब कोई सवार नहीं होना चाहता। दीपक जोशी को कांग्रेस में पूरा सम्मान मिलेगा। जब दीपक जोशी कांग्रेस ज्वाइन करेंगे तब मैं खुद उनका स्वागत करूंगा। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी में अब कोई कांग्रेस नेता नहीं जाएगा, बल्कि दीपक जोशी के बाद कई और नेता कांग्रेस में आएंगे।

पढ़िए दीपक जोशी से संबंधित खबर

‘कमल’ को छोड़ ‘नाथ’ के साथ दीपक! कल 11 बजे कमलनाथ के बंगले में कांग्रेस का हाथ थामेंगे जोशी, कांग्रेस दफ्तर में लगाएंगे पिता की तस्वीर

लो जी कन्फर्म हो गया! BJP के पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस में होंगे शामिल, बोले- पार्टी के साथ सब कुछ खत्म, अब कांग्रेस में जाना चाहता हूं

नाराज नेता बने भाजपा की मुसीबत, मान-मनौव्वल का दौर जारी: दीपक जोशी समेत तमाम नेताओं को मनाने राष्ट्रीय नेतृत्व ने संभाला मोर्चा, बेटे जयवर्धन जोशी ने पोस्ट कर लिखा- बीजेपी ही विकल्प है

बंद कमरे में दीपक जोशी से चर्चा फिर बेनतीजा ! बीजेपी नेताओं ने देर रात नाराज पूर्व मंत्री को मनाने की कोशिश, मीडिया से नहीं की गई कोई बातचीत

दीपक जोशी को कांग्रेस का ऑफर: नेता प्रतिपक्ष बोले- जोशी को Congress में पूरा सम्मान मिलेगा, BJP के कुछ नेता और विधायक भी हमारे संपर्क में हैं

BJP के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने रघुनंदन शर्मा को सुनाई मन की बात: पिताजी की समाधि धूल खा रही, मेरे कार्यकर्ताओं की पूछ परख नहीं, पार्टी में मान सम्मान नहीं रहा

Exclusive: दीपक जोशी के बाद भंवर शेखावत के बगावती सुर, सीएम शिवराज से मुलाकात का मांगा समय, कहा- मेरी नहीं सुनी तो बीजेपी छोड़ सकता हूं

दीपक जोशी को मनाने की कोशिशें विफल: बीजेपी छोड़ने के फैसले पर अडिग जोशी, इधर पार्टी को आईना दिखाने वाले वरिष्ठ नेता सत्यनारायण को CM ने बुलाया भोपाल

MP की सियासत का केंद्र बनी हाटपिपलिया सीट: सज्जन वर्मा ने फाइनल किया टिकट? दूसरे दावेदारों ने खोला मोर्चा, कांग्रेस में शामिल होने को लेकर दीपक जोशी ने कही ये बात

दीपक जोशी ने खाली किया सरकारी बंगला: VD शर्मा बोले- हमारा उनसे संवाद जारी, सब निपटा लेंगे, BJP नेता ने कहा- भाजपा का आगे चलकर होने वाला है बुरा हाल, वरिष्ठ नेताओं की हाय खा जाएगी

बीजेपी को लगेगा झटका: 6 मई को कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं पूर्व मंत्री दीपक जोशी, जानिए क्या कहा?

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, दीपक जोशी कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus