हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश में लगातार नाराज चल रहे बीजेपी के पूर्व मंत्री दीपक जोशी (Deepak Joshi) देर रात चर्चा के लिए बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां बंद कमरे में उनकी चर्चा हुई. हालांकि इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया. जब दीपक जोशी बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से कोई चर्चा नहीं की और कार में बैठकर सीधे देवास के लिए रवाना हो गए.

दरअसल उपेक्षा की मार झेल रहे नाराज पूर्व मंत्री दीपक जोशी को मनाने का दौर शुरू हो गया है. लगातार सामने आ रही खबरें से बीजेपी के जिम्मेदारों पर सवाल उठने लगे थे. जिसके बाद अब दीपक जोशी को देर रात इंदौर बीजेपी कार्यालय बुलाया गया, जहां उसने नाराजगी को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की.

दीपक जोशी को कांग्रेस का ऑफर: नेता प्रतिपक्ष बोले- जोशी को Congress में पूरा सम्मान मिलेगा, BJP के कुछ नेता और विधायक भी हमारे संपर्क में हैं

हालांकि मीडिया को नीचे ही रोक दिया गया था. दीपक जब करीब एक घंटे बाद नीचे आए तो उनकी वो आवाज गायब हो गई, जो पिछले एक सप्ताह से सिर्फ फोन पर सुनाई दे रही थी. दीपक चुपचाप अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए. इसके पीछे कई कयास लगाए जा रहे है. जिसका खुलासा अब खुद दीपक जोशी ही करेंगे.

BJP के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने रघुनंदन शर्मा को सुनाई मन की बात: पिताजी की समाधि धूल खा रही, मेरे कार्यकर्ताओं की पूछ परख नहीं, पार्टी में मान सम्मान नहीं रहा

माना जा रहा है कि करीब एक घंटे चली बैठक बेनतीजा रही है. दीपक के साथ और भी कई नाराज पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता है, जो पिछले एक सप्ताह से लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी दिखा रखे है. अब देखना होगा कि नाराज खेमा क्या रणनीति तय करता है ? बता दें कि कल 6 मई को दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस उन्हें ऑफर भी दे चुकी है.

Exclusive: दीपक जोशी के बाद भंवर शेखावत के बगावती सुर, सीएम शिवराज से मुलाकात का मांगा समय, कहा- मेरी नहीं सुनी तो बीजेपी छोड़ सकता हूं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus