अजय शर्मा,भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections 2023) आते ही कई इलाकों में बगावत की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बीजेपी के पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बाद वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत के बगावती सुर देखने को मिले हैं. बीजेपी छोड़ने की अटकलों के बीच भंवर सिंह शेखावत ने सीएम शिवराज से मिलने का समय मांगा है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि मेरी नहीं सुनी तो पार्टी छोड़ सकता हूं. कांग्रेस में जाने की अटकलों से फिलहाल इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव से जनता नाराज है. दत्तीगांव चुनाव नहीं जीत पाएंगे. भंवर सिंह शेखावत ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद निवेदन करूंगा कि बदनावर नहीं तो किसी भी हारी हुई सीट से मुझे टिकट दे. यदि टिकट नहीं मिला तो विकल्पों पर विचार करूंगा.

दीपक जोशी को मनाने की कोशिशें विफल: बीजेपी छोड़ने के फैसले पर अडिग जोशी, इधर पार्टी को आईना दिखाने वाले वरिष्ठ नेता सत्यनारायण को CM ने बुलाया भोपाल

इसके साथ ही बीजेपी के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी भोपाल में सक्रिय दिखेंगे. 8 मई को भोपाल आ सकते हैं. वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. हर हाल में अनूप मिश्रा चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, दीपक जोशी कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

बता दें कि मध्यप्रदेश बीजेपी को विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले बड़ा झटका लग सकता है. बीजेपी के दिग्गज नेता दीपक जोशी (BJP leader Deepak Joshi) कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के बड़े नेताओं से दीपक जोशी की बातचीत हुई है. बीजेपी के नेता उन्हें मनाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन वो भी विफल रहे. दीपक जोशी तीन बार विधायक रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus