रायगढ़. सांसद गोमती साय ने रविवार को आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. साय ने कहा कि बिना सूचना और अनुमति के लखमा रायपुर से 250 किलोमीटर सड़क मार्ग से यात्रा कर शनिवार रात रायगढ़ पहुंचे तथा रविवार सुबह रायपुर वापस लौट गए.
सांसद ने कहा कि लखमा ने इस दौरान न तो मास्क पहना था और न ही वह दूरी बनाकर चलने के नियम का पालन किया. मंत्री ने गैरकानूनी रूप से एक होटल को खुलवाकर उसमें रात्रि विश्राम भी किया और वहां विधायक, महापौर, पार्टी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से चर्चा की. साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने सैकडों आम लोगों के खिलाफ लॉकडाउन तोडने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. इसी तरह कैबिनेट मंत्री के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हो.
लखमा ने शनिवार रात होटल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि वह बैठे-बैठे रायपुर में बोर हो रहे थे, इसलिए वह टाइमपास करने रायगढ़ आए हैं. मंत्री ने दलील दी थी कि किसी महात्मा के दर्शन करने वह रायगढ़ के दौरे पर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी सूचना उन्होंने न तो किसी कार्यकर्ता को दी है और न ही कोई बैठक बुलाई है.
इसे भी पढ़े-VIDEO- लाॅकडाउन में बैठे-बैठे थक गए ये मंत्री, थकान मिटाने निकल पड़े 250 किलोमीटर दूर, कहा- ‘मुझे कोरोना है’