हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास)। मध्य प्रदेश के देवास सांसद महेंद्र सोलंकी ने आज जिले के कलेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुना दी। उन्होंने यह तक कह दिया कि “ये मेरी आपको आखिरी कॉल है। इसके बाद हम फेस टू फेस मिलेंगे।” शासन और प्रशासन के बीच बातचीत का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

शराब पीकर हंगामा करते हैं नशेड़ी

दरअसल, एबी रोड़ पर एसबीआई बैंक और मंडी के पास शराब दुकान है। यहां आए दिन लोग हंगामा करते हैं। जिस जगह शराब दुकान है वहां एक मंदिर भी है और यहां पूजा करने के लिए महिलाएं भी आती रहती हैं। शराबियों की वजह से परेशान होकर महिलाएं आज बड़ी संख्या में सांसद महेंद्र सोलंकी से मिलने पहुंचीं और दुकान हटाने की मांग की। इस दौरान सांसद ने कलेक्टर ऋतुराज सिंह को फोन लगाया। अधिकारी की बात सुनकर आग बबूला सांसद ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना दी।

कलेक्टर पर भड़के सांसद

सांसद ने कलेक्टर से फोन पर कहा- “आप मुझे शराब दुकान के लिए मिसगाइड/मिसलीड कर रहे हैं? जनता के हिसाब से चलेंगे या नियम के हिसाब से चलेंगे। आप ये चाहते है मैं जनता के साथ रोड़ पर खड़ा हो जाऊं? अच्छा लगेगा मैसेज जाएगा ये? आप इमीडियेट दुकान बंद करवाइए। आप खुद ही उल्टा ठेकेदारों को प्रोटेक्शन दे रहे है? अरे भाई दुनिया पड़ी है, उस जगह जाकर खोल ले। हमारा कलाली का विरोध नहीं है, जगह का विरोध है। यह मेरा आखिरी कॉल है। इसके बाद में आपको कॉल नहीं करूंगा, अब सीधे हम फेस टू फेस मिलेंगे रोड़ पर। ओर इसके जिम्मेदार आप होंगे ध्यान रखना।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H