शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. राज्य सरकार ने नर्सिंग कॉलेज को एक और मौका दिया है. सरकार ने अगले 3 दिन में दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए हैं. नर्सिंग कॉलेज मान्यता से जुड़े दस्तावेज जमा करें. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो आगी की कार्रवाई की जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी संस्था की होगी. प्रदेश में 241 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द की गई थी. रद्द होने के बाद कार्रवाई पर सवाल उठ रहे थे. इस पर खूब सियासत भी हुई है.

MP में नर्सिंग कॉलेज घोटाला: गोविंद सिंह बोले- विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा, सरकार लाए श्वेत पत्र, मंत्री सांरग ने कहा- कांग्रेस नेताओं के भी फर्जी कॉलेज हैं शामिल

नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द करने पर स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में आ गया है. डिग्री को लेकर स्टूडेंट्स में चिंता का माहौल है. नवीनीकरण के लिए कॉलेजों ने जरूरी दस्तावेज नहीं दिए थे. दस्तावेज देने और निरीक्षण के बाद दोबारा मान्यता बहाल हो सकती है.

मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने पर लगातार सियासत हो रही थी. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा था कि विधानसभा में पुरज़ोर तरीके से नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मुद्दा उठाएंगे. अवैध रूप से मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं. सरकार नर्सिंग घोटाले पर श्वेत पत्र लाए. नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा कि फर्जी नर्सिंग कॉलेजों में कांग्रेस नेताओं के कॉलेज शामिल हैं. जांच में गड़बड़ी पाई गई, तो जांच कमेटी पर भी कार्रवाई की जाएगी. हमने ही बड़ी संख्या में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को समाप्त किया. नर्सिंग के छात्रों के साथ अहित न हो इसलिए हमने व्यवस्था को ठीक की है. व्यापम मामले को भी भाजपा सरकार ने उजागर किया था.

देखिए 241 नर्सिंग कॉलेज की लिस्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus