राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने सेना से मदद मांगी है. इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सेना के आला अधिकारियों से चर्चा करेंगे. चर्चा के  बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधाओं के लिए सेना की अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया जाएगा.

अस्पतालों में जगह की कमी
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला भयावह स्थिति में पहुंच गया है. सरकारी और निजी अस्पतालों में जगह की कमी पड़ गई है. लोगो उपचार के भटक रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने सेना से मदद मांगी है. इसके तहत मध्यप्रदेश के सेना अस्पतालों को खोला जाएगा. वहां कोविड पेशेंट का उपचार किया जाएगा.

पीएम ने दिलाया हर सभंव मदद का भरोसा
सीएम शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस संबंध में चर्चा की है. प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर दिया हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. वहीं रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश स्थित आर्मी अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान मध्यप्रदेश की जनता के लिए खोली जाएगी.

राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी प्रदेश में भयावह स्थिति को देखते हुए सेना को कमान सौंपने कहा था. हालांकि कांग्रेस की यह मांग राजनीति से प्रेरित थी. उन्होंने भयावह स्थिति के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए समुचित व्यवस्था नहीं कर पाने का आरोप लगाकर सेना से मदद की बात कही थी