शब्बीर अहमद, भोपाल। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्किल डेवलपमेंट में जुगाड़ कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिये। कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में कृषि एवं उद्यानिकी के विषय प्रारंभ किये जायें। स्किल डेवलपमेंट में जुगाड़ कार्यक्रम शुरू करें यह कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए उपयोगी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्लोबल स्किल पार्क की कल्पना को साकार करने के लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।

सीएम ने कहा की हर विभाग में स्किल डेवलपमेंट की संभावनाएं तलाशी जाएं। संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क भोपाल के कामों को समय-सीमा में पूरा करने के नि्र्देश भी दिये। कहा हर कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट के कोर्स संचालित किये जाने चाहिए। बैठक में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल, मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। डॉ. यादव ने कहा कि कम जमीन से ज्यादा उपज प्राप्त करने का कार्य भी स्किल डेवलपमेंट ही है।

अधिकाधिक संख्या में रोजगार और प्लेसमेंट

आमदनी बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट जरूरी है। हर विभाग में स्किल डेवलपमेंट का प्लान बने।अपने-अपने क्षेत्र में संभावनाएं तलाशी जायें, पशुधन से दूध-उत्पादन, नस्ल सुधार, दूध से बने उत्पादों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हों। प्रदेश में कुल 956 आईटीआई संचालित हैं। हर विकासखण्ड में आईटीआई संचालित होना चाहिए कोई भी विकासखण्ड बिना आईटीआई के न रहे। आईटीआई के विद्यार्थियों को अधिकाधिक संख्या में रोजगार और प्लेसमेंट हो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m