रायपुर- राज्यपाल बलराम दासजी टंडन के निधन के बाद  मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जा रहा है. बताया जा रहा है कि आनंदी बेन बुधवार को एक सादे समारोह में राज्यपाल पद की शपथ लेंगी. जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किए जाने की खबर है.

यह पहला मौका नहीं है जब मध्यप्रदेश के राज्यपाल को छत्तीसगढ़ का प्रभार सौंपा गया हो. इससे पहले भी शेखर दत्त के इस्तीफा दिए जाने के बाद तत्कालीन राज्यपाल रहे रामनरेश यादव को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. आनंदी बेन पटेल मध्यप्रदेश में राज्यपाल बनाए जाने से पहले गुजरात में मुख्यमंत्री का पद संभाल चुकी है.

बलराम दास टंडन की तरह ही उन्हें भी सक्रिय राजनीति का लंबा अनुभव है.