दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज डिंडोरी प्रवास पर रहे। जहां वे लाडली बहना सम्मेलन एवं डिंडोरी रजत जयंती समारोह में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है,बहनों को मजबूर नही मजबूत बनाना है। वहीं जिले के दो अलग अलग जगहों पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शिरकत की। अपने तय समय पर डिंडोरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं राज्यपाल शहपुरा के बरगांव स्थित जनजातीय केंद्र पहुँचे। बरगांव जनजातीय केंद्र पहुंचकर सीएम और राज्यपाल ने घाट,स्कूल भवन,गौशाला का लोकार्पण व उद्घाटन किया।
सीएम और राज्यपाल ने डिंडोरी के पुलिस परेड ग्राउंड से लाडली बहना सम्मेलन में जिले भर से आई महिलाओं से संवाद कर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भी मंच से जनता को संबोधित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जमकर तारीफ की। समारोह में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में हितग्राहियों को आवासीय भूमि के अधिकार-पत्र और विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं में हितलाभ वितरित किए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने डिंडोरी जिले के विकास की परिकल्पना पर केंद्रित पुस्तिका “विजन डॉक्यूमेंट” का विमोचन और डिंडोरी नर्मदा यात्रा की वेबसाइट का अनावरण भी किया। राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने डिंडोरी जिले के स्थापना की रजत जयंती पर जिलेवासियों को शुभकामनाएँ दी।
मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने पुलिस परेड ग्राउंड में लगे योजनाओं के स्टॉल का भी अवलोकन किया। जिसमें,वनविभाग,कृषि विभाग,आजीविका परियोजना,महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने डिंडोरी जिले के 12 वी और 10 वी कक्षा में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी। इस दौरान डिंडोरी को जिला बने 25 साल पूरे होने पर जिले में किये गए विकास कार्यों के बारे में जनसमूह को जानकारी दी।इस दौरान मंच में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम,अध्यक्ष जिला पंचायत रुदेश परस्ते,अध्यक्ष नगर परिषद सुनीता सारस,भाजपा पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक